Zepto Company: दो दोस्तों ने मिलकर किया 1.4 बिलियन डालर की कम्पनी खड़ी, जाने पूरी सचाई

Zepto Company : दोस्तों आज से पांच साल पहले किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ग्रोसरी जैसी चीज भी 10 मिनट के अन्दर डिलेवर किया जा सकता है | लेकिन इसे मुंकिन कर दिखाया एक Zepto नाम की कम्पनी ने जिसका वर्त्तमान वेलुयेसन 1.4 बिलियन डालर से अधिक है | इस कम्पनी की शुरुआत कब हुई थी ,ये कंपनी कैसे काम करती है , Zepto के संस्थापक कौन है , zepto की सुरुआत कैसे हुई थी , zepto का भविष्य क्या है , zepto का मालिक कौन है | सब कुछ जानेंगे आज |

Zepto Company
Zepto Company (3)

Zepto Company ki suruaat kab hui :

असल में zepto कम्पनी की शुरुआत अप्रैल 2021 में दो दोस्त कैवल्य वोहरा और आदित पलीचा ने मिलकर किया था | जो आज सिर्फ दो सालो में ही एक युनीकोन बनने के बेहद करीब पहुच गया है | साथ ही ये दोनों करोड़ इंडिया यूनियन इंडेक्स 2022 के मुताविक 1000 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाले नवजवान Entrepreneur भी बन चुके है |

Zepto Company
Zepto Company

zepto Company ki suruaat kaise hui :

असल में zepto कम्पनी के Founder कैवल्य वोहरा और आदित पलीचा दोनों ही बचपन के दोस्त है , वैसे तो वे अब मुंबई में रहते है | लेकिन इनका ज्यादातर बचपन दुबई ने गुजरा ,अभी इतेफाक की बात तो ये है कि ये दोनों मुंबई के ही मूल निवासी थे | लेकिन दुबई में रहते थे , दोनों दुबई के स्कूल में पढ़े और इतना ही नहीं इन दोनों के पिता इंजिनियर थे | इसी वजह से दोनों में बहुत ही गहरी दोस्ती थी

zepto के दोनों Founder टेक्नोलाजी को लेकर बहुत ही जिज्ञासु रहते थे , इन्हें छोटे- छोटे प्रोजेक्स में भी बहुत ज्याजा एक्सपेरिमेंट करना पसंद था | साथ ही क्रोम एक्सटेंशन , मोबाईल अप्लिकेशन और वेबसाईट जैसी चीजो में बहुत ही ज्यादे दिलचस्पी रखते थे | इस वजह से कैवल्य और आदित ने कम्प्यूटर साइंस से पढाई करने के लिए स्टैंड फोर्ड यूनिवर्सिटी में एड्मिसन लेने की सोची और भाग्यबस ये दोनों सलेक्ट भी हो गये |

थोड़ा समय पढाई करने के बाद कोरोना ने धावा बोल दिया और वो दोनों मुंबई आकर रहने लगे | करोना के दौरान वे अपने परिवार से दूर अकेले समय बिता रहे थे | उस समय जैसा की हम सब जानते है कि पूरी मार्केट ठप हो चूका था और कुछ जरुरी चीजो के दुकान ही खोली गयी थी लेकिन लोग बाहर जाने से भी डरते थे | ऐसे में वे दोनों भी किराना सामान की आनलाईन आर्डर करना ही ज्यादे सुरक्षित समझा , लेकिन इसमे सबसे बड़ी परेशानी ये थी कि किराना सामान की डेलिवरी में कभी -कभी 6 से 7 दिन तक का समय भी लग जाता था | जिससे लोगो को बहुत ही परेशानीयो का सामना करना पड़ता था |

यहा से आया विचार : अब इस तरह के परेशानिया उन दोनों के भी सामने आरही थी | और साथ ही उनहोने देखा की इसी तरह के परेशानी से उनके पड़ोसी भी गुजर रहे है | इस सभी चीजो को देखने के बाद इन्होने इसका हल ढूढने का सोचा और यही से उन्होंने खुद ग्रासरी डिलीवरी करने का विचार आया | अपने इस विचार पर काम करते हुये उनहोने लोगो के दरवाजे पर शब्जिया और ग्रासरी का सामान पहुचना सुरु कर दिए और यहि से किराना कार्ड (Kiranakart) की शुरुआत हुई , जो लोकल दुकानों से जुड़ कर काम करते थे | इस कंपनी ने डिलीवरी के एक सप्ताह के समय को कम करके 45 मिनट कर दिया ,

यानि की जहा लोगो को अपने ग्रासरी आईटमस को एक सप्ताह में मिलते थे , अब वो  सिर्फ 45 मिनट में ही मिलाने लगे जो की सच में एक बहुत ही अच्छी शुरुआत थी |

Kiranakart के जरिये ये शुरू में सिर्फ अपने आस-पास के एरिया मे ही ग्रासरी डिलीवरी किया करते थे | लेकिन बढ़ती मांग के वजह से उन्होंने ज्यादे से ज्यादे लोगो तक ग्रासरी पहुचाने के लिए बहुत सारे डिलीवरी पार्टनर्स को भी रख लिया

डिलीवरी के दौरान वे दोनों, लोगो का फीडबैक लेने गये तो लोगो ने बताया की कभी- कभी गलत आईटमस भी डिलीवर किया जाता है | लेकिन कोरोना के समय लोगो के पास kiranakat के अलावे कोई दूसरा उपाय भी नहीं था इस लिए लोग इसका ही इस्तेमाल करते थे  | फीडबैक से उन्हें पता चला की ख़राब यूजर अनुभव के वजह से लाकडाउन के बाद लोग किरानाकार्ट को इस्तेमाल नहीं कारन पसनद करेंगे |

और ये सब जानने के बाद वे दोनों गहराई से कमियों को समझने की कोशिश की और लोगो को अच्छा यूजर अनुभव देने के लिए बहुत ज्यादे बदलाव किया|

इसके बाद वे दोनों सहरो के बीचो बिच 200 से अधिक डार्क स्टोर (Dark store) खोले और वहा से सिर्फ 10 मिनट के अन्दर ही ग्रासरी डिलीवर करना चालू कर दिए

जिसके वजह से लोगे के Kiranakart के प्रति निगेटिव फीडबैक अब पोजिटिव फीडबैक में बदलने लगा

अब इस मिलाती सफलता को देख कर दोनों Co Founder ने इस कंपनी को एक और लेवल आगे लेजाने के लिए ,इसमे और भी बदलाव किये साथ ही साथ एस कम्पनी का नाम भी Kiranakart से बदल कर zepto रख दिया

Zepto Company
Zepto Company

Zepto company kaha kaha hai :

वर्त्तमान में ये zepto कम्पनी भारत के कुल 11 सहरो  जैसे

  • दिल्ली
  • चेन्नई
  • गुरुग्राम
  • बैंगलोर
  • मुंबई
  • हैदराबाद
  • कोल्कता

जैसी बढे शहरों में शामिल है | zepto को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग ग्रासरी डिलीवर के लिए इस्तेमाल करते है |

Leave a Comment