Fighter Movie Review in Hindi: भारत के इतिहास में पहली बार बनी ऐसी फिल्म ,जाने पूरी कहानी

Fighter Movie Review in Hindi : ऋतिक रोशन की ये देशभक्ति फिल्म को देख कर ऐसा लग रहा है, कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसी फिल्म बनी है | यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है | ये घटना पुलवामा में हुए आतंकवादी हमला को दर्शाता है | जहा भारत के 40 जवान सहीद हो गये थे , वो दिन भारतीय कभी भी नहीं भूल सकते | हमले के दो चार दिन बाद पाकिस्तानी सरकार को सबूत देकर कहा गया था कि ये आतंकवादी आपके पाकिस्तान के थे , तो पाकिस्तानी सरकार ने साफ मना कर दिया | हमले के 12 दिन बाद  भारतीय सरकार ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करवाके अतंकवादियो के ठिकाने को ठिकाना लगा दिए | ये फिल्म पूरी इसी कहानी पर निर्घारित है | यहाँ हम जानेंगे की इस फिल्म की बजट कितना है , इस फिल्म के कास्ट कौन कौन है , और इस फिल का प्रोड्यूसर कौन है |

Fighter Movie cast Review in Hindi :  

इस फाईटर फिल्म के सभी किरदार वाकई काविले तारीफ है , बात करे मेन लीड (एक्टर) की तो बॉलीवुड टॉप 10 एक्टर में आते है | इनका नाम ऋतिक रोशन है | इनके साथ इनका (को ऐक्ट्रेस) है बॉलीवुड के सुपर स्टार दीपिका पादुकोण और इस फिल्म में अनिल कपूर एयरफ़ोर्स के चीफ कमांडर के रूप में दिखाई दे रहे है , इन्हों ने भी इस फिल्म में बा कमल एक्टिंग की है जो बहुत ही  सराहनीय है | इस फिल्म में करन सिंह ग्रोवर भी है जो की ऋतिक रोशन के कमांडो साथी है और अक्षय ओबेरॉय भी इनके ही साथी है | इसके साथ आमिर नायक , अकर्ष अलघ ,तलत अज़ीज़ और संजीव चोपड़ा ये सब कलाकार इस फिल में मौजूद है |

Fighter Movie Review in Hindi
Fighter Movie Review in Hindi

Fighter Movie Review in Hindi :

ऋतिक रोशन की ये देशभक्ति फिल्म को देख कर ऐसा लग रहा है, कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसी फिल्म बनी है | यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है | ये घटना पुलवामा में दिनक-14-02-2019 को हुए आतंकवादी हमला को दर्शाता है | जहा भारत के 40 जवान सहीद हो गये थे , वो दिन भारतीय कभी भी नहीं भूल सकते | ये फिल्म भी इसी पुलवामा हमला पर आधारित है |

इस फिल्म में लीड रोल में आप को ऋतिक रोशन देखने को मिलेंगे जो इस फिल्म में बहुत ही अग्रेसिव और जिद्दी कमांडो का रोल निभा रहे है और बात करे दीपिका पादुकोण की तो ये ऋतिक रोशन के साथी कमांडो में से एक है और करन सिंह ग्रोवर भी ऋतिक के साथी कमांडो में से एक है (इनहो ने हेट स्टोरी 3 जैसी सुपर हिट फिल्म भी दी है ) | इसमे अनिल कपूर जो इस पूरी स्ट्राइक के चीफ कमांडर के रोल को बखूबी निभाते नजर आ रहे है |

Fighter Movie hrithik roshan
Fighter Movie hrithik roshan

Fighter Movie ka Dialogue :

इस फिल्म के ट्रेलर में जब वे सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जाते है तो डायलॉग बोलते है की फाईटर वो नहीं होता है , जो टारगेट को अचीव करता है , फाईटर वो होता है जो उसे थोक देता है और लड़ाई के समय एक पाकिस्तानी पूछता है की ईट का जवाब पत्थर से देने आये हो तो ऋतिक बोलता है, नहीं धोखे का जवाब बदले से उसके बाद लास्ट में जब पूरी तरह से जंग होने लगाती है तो बोलते है POK का मतलब है पाक अक्युपायी कशमीर तुमने अक्युपायी किया है , मालिक हम है |

Fighter Movie Release date :

यह देशभक्ति फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाला है, उसके एक दिन बाद गणतन्त्र दिवस है | इस रिलीज डेट के पहले इस फिल्म की घोषणा जनवरी 2021 में ही हो चूका था कि ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगा | लेकिन कुछ कारण बस इसके रिलीज डेट को 25 जनवरी 2024 को किया गया

Fighter Movie Review in Hindi
Fighter Movie Review in Hindi

Fighter Movie budget :

इस फिल्म को बनाने में बहुत ही अलग-अलग लोकेसन में जा कर शूट हुआ है जिसके वजह से इस फिल्म की कुल लागत 250 करोड़ रुपये लगा है

Cast Payment : मिडिया के द्वारा पता चला है की इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादे रुपये (50 करोड़ ) ऋतिक रोशन ने लिया है और दीपिका ने 15 करोड़ और करन सिंह ग्रोवर ने  2 करोड़ , अक्षय ओबेरॉय ने 1 करोड़ चार्ज किया है |

ये भी पढ़े :-

1 thought on “Fighter Movie Review in Hindi: भारत के इतिहास में पहली बार बनी ऐसी फिल्म ,जाने पूरी कहानी”

Leave a Comment