Maruti Suzuki EVX Car : की पहली इलेक्ट्रिक कार मचा रही है धमाल! 550 km रेंज के साथ,जाने कीमत

Maruti Suzuki EVX : भारत की सरकार देश में बढ़ रही वायु प्रदुषण को बहुत ही गंभीरता से देख रही है और इसी वजह से इलेक्ट्रानिक गाडियों को बनाने के लिए , आटोमोबाइल कंपनियों को बहुत ही बढ़ावा दे रही है जिससे सभी कार कम्पनीयां अपने कारो को इलेक्ट्रोनिक के तरफ मोड़ रही है | Maruti Suzuki कंपनी भारत के बाज़ार में बहुत ही नाम कमाया है , इस नाम को और भी उचा करने की लिये इस कंपनी ने अगले साल एक इलेक्ट्रिक कार  लांच करने की घोषणा कर चुकी है | इस कार के लान्च के जरिये Maruti Suzuki ने ये दिखने का प्रयास किया है कि वे भी इलेक्ट्रानिक के क्षेत्र में आगे आरहे है और उपभोक्ताओ के लिए आधुनिक तकनिकी , सुरक्षा के साथ – साथ पर्यावरण के लिए काफी अच्छा विकल्प प्रस्तुत कर रहे हैं |

Maruti Suzuki EVX ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में किया खुलासा :

भारतीय बाज़ार की प्रमुख ऑटोमोबाईल कंपनी Maruti Suzuki ने अपने स्टेटमेंट में बताया की वे अगले वर्ष 2024-25 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लांच करने का दावा किया हैं | इस कार की कीमत की बात की जाये तो ये कंपनी नये वर्ष के आरम्भ में ही ऐलान कर सकती हैं | इसी बिच एक (SUV ) को इलेक्ट्रिक बनाया जा रहा है , जिसमे 550 किमी के रेंज के साथ-साथ 60 KWh की बैटरी भी समिलित होगा |

Maruti Suzuki EVX Car
Maruti Suzuki EVX Car

Maruti Suzuki ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में किया खुलासा | इस कंपनी के डायरेक्टर राहुल भारती ने इस कार के बारे बताया की इस इलेक्ट्रिक कार जिक्र बहुत पहले हो चूका है|  इसके साथ उनहो ने बताया की ये कार उच्च -स्पेसिफिकेशन (SUV ) होगी और इसके महत्वपूर्ण तकनीकी के बारे में बात की , जिसमे उन्होंने ये भी बताया की ये कार एक प्रदुषणमुक्त और साथ ही उपभोगताओ को एक शानदार और सुरक्षित विकल्प प्रदान करेगी |

Maruti Suzuki EVX बैटरी रेंज :

  • बैटरी  –   लिथियम आयन (48kwh और 59 kwh)

  • रेंज     –   8 kwh बैटरी पैक वैरिएंट 400 km/charge का रेंज

  • रेंज     –   59 kwh बैटरी  वेरिएंट 550 km/charge की रेंज

  • इंजन  –  इलेक्ट्रिक इंजन

  • लांच   –  वर्ष 2025 तक

Maruti Suzuki EVX Car
Maruti Suzuki EVX Car

Maruti Suzuki EVX और Toyota का मिलन :

मारुति सुज़ुकि की आगामी इलेक्ट्रिक(EVX) कार को तैयार करने में टोयोटा कंपनी कर रही है|खुद को शाझा जिसके वजह से मारुती कंपनी भी बना पायेगी इलेक्ट्रिक कार | मारुती के इस इलेक्ट्रिक कार का निर्माण भी भारत के अन्दर ही होगा जिससे भारतीयों को भी बहुत फायदा होगा | मारुती सुजुकी ग्रुप जिसका प्लांट  अहमदाबाद से 90 किलो मीटर की दुरी पर स्थित है , ये मारुती सुजुकी ग्रुप का एक बहुत ही महत्वूर्ण उत्पादन केंद है | इस केंद्र में  मारुती बलेनो , स्विफ्ट डिजायर और फ्रोंटेक्स के जैसी माडल्स बनाते रहते है | इस प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता सालाना 7.5 लाख यूनिट से पर कर जाता है और ये प्लांट 2017 से चल रही है | मारुती की नयी ईवी माडल के लांच होने के साथ ही सुजुकी और टोयोटा एक साथ मिलकर भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कार को बढावा देने की बात कही है |

Maruti Suzuki EVX Car
Maruti Suzuki EVX Car

Maruti Suzuki और टोयोटा EVX :

लम्बी दुरी के लिए 500 km रेंज की बैटरी के साथ मारुती सुजुकी और टोयोटा ने अपनी नयी EVX को अपनी अर्बन SUV के डिजाईन को प्रदर्शित किया है | ये कंपनिया अब इलेक्ट्रानिक गाडियों के क्षेत्र में बहुत बड़ा कदम उठाया है | इस कार का निर्माण टोयोटा के 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर किया जाना है , जिसके वजह से उसमे ज्यादे संख्या में ईवी का प्रोडक्शन होगा |

सोसल मिडिया  से पता चला है कि इन कारो का निर्माण बोर्न-ईवी आर्किटेक्चर पर निर्भर होगा , इसकी लम्बाई मान्यतः 4.3 मीटर लम्बी होसकती है और इसके केबिन में प्रयाप्त स्पेस होगा | मारुती सुजुकी पहले से भारत में EVX की रोड ड्राइव टेस्टिंग कर चुकी है ,तो इनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस कार में एक बड़ी कैपसिटी वाली बैटरी जिसका रेंज 500 km का होसकता है

येभी जरुर  पढ़े :-

3 thoughts on “Maruti Suzuki EVX Car : की पहली इलेक्ट्रिक कार मचा रही है धमाल! 550 km रेंज के साथ,जाने कीमत”

Leave a Comment