iQOO 12 : गेमिंग में PC को भी मात दे सकता, Snapdragon 8 Gen 3 फ़ोन , जाने क्या है कीमत

iQOO 12 : आज जानेंगे  iqoo 12 5G के बारे में  ये फ़ोन चीन में  7 नवम्बर को ही लांच हो चूका है , इस फ़ोन की बहुत सारी विशेषताएँ है जिनके बारे में इस पोस्ट में नीची मिलेगा | ये फ़ोन इंतना शक्तिशाली है की ये गेमिंग में PC को भी मात दे सकता है , ये प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 ज्यादेतर गेमिंग के लिए प्रयोग में लाया जाता है | ये फ़ोन कब होगा लांच , इसकी कीमत ,इसकी सभी फीचर्स के बारे में इसी पोस्ट में मिलेगी जानकारी |

iQOO 12  Launch date :

iQOO 12 5G ने भारतीय उपभोक्ताओ को बहुत ही इन्तेजार करवाया लेकिन अब इन्तेजार की घडी हुयी समाप्त iqoo इस फ़ोन को भारत में 12 नवम्बर को 5 pm को लांच करेगा , इसके बाद आप Amazon और flipkart पे आशानी से खरीद सकते है

iQOO 12
iQOO 12

iQOO 12  specification:

इस नए 5G स्मार्टफ़ोन  में न केवल नवीनतम फ्लैगशिप प्रोसेसर है, बल्कि ये बहुत ही अत्याधुनिक और सुपर प्रीमियम डिजाईन के शाथ भी है | इस फ़ोन में 1.5 k रिजाल्यूशन के साथ 6 .78 – इंच का एक विशाल एमोलेड स्क्रीन भी है ,इसके पैनल में 144 Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है | iQOO 12 को लेकर कम्पनी के द्वारा दावा किया गया है कि इस फ़ोन में एक लिक्विड चेम्बर भी होगा जो फ़ोन के गर्मी को सोख लेगा और फ़ोन को ठंडा रखे गा , जिससे आप आराम से फ़ोन को जीताना चाहे उतना समय इस्तेमाल कर सकते है |

iqoo _12
iqoo _12

iQOO 12  की विशेषताये :

iQOO 12 RAM & storage :

ये फ़ोन Snapdragon 8 Gen 3 के साथ 4 nm पर बेस  12 GB +4GB RAM और 256 GB स्टोरेज है , इसके अलावे  16 GB +4 GB RAM के साथ इसका स्टोरेज  512 GB है |

iqoo-12
iqoo-12

iQOO 12 Display:

iQOO 12 में स्क्रीन की लम्बाई 6.78 -इंच ,2800x 1260,1.5 k का फ़्लैट LTPO एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz  और ब्राईटनेश 3000 निट्स है |

iQOO 12 battery :

बात करे इसकी बैटरी की तो ये 5000 mAh के साथ आता है और इसका चार्जर 120 वाट का फ़ास्ट चार्जर होता है , जो फ़ोन को 28 मिनिट में फुल चार्ज कर  सकता है

iQOO 12 Camera :

इस फ़ोन की कैमरा की बात किया जाये तो फ्रंट में 16  MP का है और इसका रियर कैमरे पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा 64 MP(3xजूमिंग ) , अस्त्रोग्रफी कैमरा 50 MP 1/13′ , अल्ट्रा-वाईड एंगल कैमरा 50 MP इस पुरे कैमरे की ज़ुमिंग क्षमता 100 X तक है , जो की फोटो लेने में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा

iQOO 12 price :

  • iQOO 12 का कीमत भारतीय बाजार में दो प्रकार से है |
  • 12 GB RAM ,256GB स्टोरेज का कीमत 52999 रुपये है |
  • 16 GB RAM .512 GB स्टोरेज का  कीमत 57999 रुपये है |
  • ये फ़ोन चीन के अन्दरiQOO 12 CNY 3999 के नाम से है , इसका शुरुआती कीमत लगभग 45,700 रुपये है ये कीमत इस फोन के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज का है |

iQOO 12 ka Special Features:

इस फ़ोन में 1.5 k रिजाल्यूशन के साथ 6 .78 – इंच का एक विशाल एमोलेड स्क्रीन भी है ,इसके पैनल में 144 Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है | iQOO 12 को लेकर कम्पनी के द्वारा दावा किया गया है कि इस फ़ोन में एक लिक्विड चेम्बर भी होगा जो फ़ोन के गर्मी को सोख लेगा और फ़ोन को ठंडा रखे गा , जिससे आप आराम से फ़ोन को जीताना चाहे उतना समय इस्तेमाल कर सकते है |

येभी पढ़े :-

Leave a Comment