Tata Punch Ev Car: अगर आप ये गाड़ी लेना चाहते है , तो जानले क्या है फीचर्स और कीमत

Tata Punch Ev Car : नमस्कार दोस्तों टाटा ने अभी हाल ही में Tata Punch Ev Car लांच किया है | जिसको भारतीय बाज़ार में जमकर पसंद किया जा रहा है | इस गाड़ी में टाटा ने पुराने टाटा पंच से इसे कई गुन्ना बेहतर बनाया है | इस कार की लुक की बात करे तो ये पुराने पंच के जैसा ही दिखता है , लेकिन इसके बॉडी में कही-कही बदलाव किया गया है | जिससे यह देखने में बहुत ही आकर्षित लग रहा है | यह कार मल्टी कलर में भी मौजूद है | इस आर्टिकल में हम इस कार के सभी फीचर्स , बैटरी , चार्जिंग , कीमत , इत्यादि के बारे में जानेंगे |

Tata punch Ev Car Exteriors Desing :

सबसे पहले हम बात करे इसके फ्रंट की तो इसमे बोनट के निचे एक लम्बा सा DRL देखने को मिलेगा जो कार को ऑन और ऑफ़ करने पर ये DRS लाइट जलता है और Welcome और Good Bye का सिगनल भी देता है | DRS लाइट के ठीक निचे मिलेगा टाटा का लोगो , ये केवल लोगो नहीं इसके निचे ही है चार्जिंग की जगह और इसमे दोनों तरफ दिया गया है आटोमेटिक LED प्रोजेक्टर हेडलेम्प साथ ही फोग लैम्प भी LED ही है

Tata Punch Ev Car Exteriors Desing
Tata Punch Ev Car Exteriors Desing

साईड प्रोफाइल में 16 इंच का एलॉय (195/60 R 16) व्हील मिलेगा जिसका डिजाईन डायनामिक कट है , जो देखने में बहुत ही आकर्षित है और इसके चारो पहिये में डिस ब्रेक सिस्टम भी है |

इसके पीछे में देखा जाये तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है | इसके बम्पर में सफ़ेद रंग का दोनों तरफ एक डिजाईन मिलाता है और इसके पीछे के दरवाजे हाईड्रोलिक प्रेसर से खुलते है , जिसके वजह से दरवाजा बहुत ही आराम से खुलते है | दरवजे पर ही दिया है टाटा को लोगो और उसी के निचे दिया है 360 डिग्री का एक कैमरा और साथ ही दिया गया है पार्किंग सेंसर

इसके सभी दरवाजे 90 डिग्री पर खुल जाता है | इसके पहले किसी भी कार का दरवाजा इतना ज्यादे नहीं खुलता था | इसके दोनों तरफ का रियर भिव मिरर आटोमेटिक ही खुलते और बंद होते है और इसी मिरर के ऊपर इंडिकेटर भी दिया गया है |

Tata Punch Ev Car
Tata Punch Ev Car

Tata punch Ev Car interiors Features :

पुराने Tata punch के मुकाबले इंटीरियर में बहुत ही ज्ययादे बदलाव किया गया है | यहाँ पर सबसे पहले आपको देखने को मिलेगा एक डिजिटल स्टेरिंग व्हील और स्टेरिंग के ठीक सामने देखने को मिलेगा एक 26.03CM का डिजिटल दासबोर्ड | गियर सिफ्टर के जगह पर आप को मिलेगा एक स्मार्ट कंट्रोलर जहा से आप गाड़ी के मोड़ को बदल सकते है | बेसिकली इस कार में तिन मोड़ दिया गया है , City Mod , ECO Mod और Sport Mod |

Tata Punch Ev Car interiors Features
Tata Punch Ev Car interiors Features

इन सब के अलावे एक और 26.03 CM का डिस्प्ले मिलेगा , जिससे कार में लगे सभी कैमरे का फुटेज इस पर दिखाए गा और आप एस पर 4K में कोई वीडियो भी देख सकते है और साथ ही कालिंग सिस्टम भी है | इस  डिस्प्ले में मोबाईल की तरह एप्स भी दिए गये है, इसे आप एक मोबाईल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है | साथ ही बहुत सारे असिस्टेंट एप्स भी है जैसे- हे टाटा , हे एलेक्सा , हे श्री और ओके गूगल भी है

इस कार में वायरलेस चार्जर की सुविधा भी दी गयी है और इस चार्जर पॉइंट के ठीक ऊपर एक Physical control panel भी दिया गया है, जहा से हम कार के सभी फीचर्स को काबु कर सकते है और उसी में एक 45 W का चार्जर भी है उससे हम डाटा केबल लगाकर मोबाईल चार्ज कर सकते है

इसमे एक Voice Assisted Electric Sunroof भी दिया गया है |  इसके अलावे इसके सिट की बात की जाय तो इसमे फेवरिक और लेदर का प्रयोग किया गया है और आगे के दोनों सिट (Front Ventilated Seats) वेंटिलेटेड है | वेंटिलेटेड का मतलब है कि सिट में कुलिंग फैन का प्रयोग किया गया है , जिससे की सिट कभी गर्म न हो और आप लॉन्ग ड्राइव पर मजे से जाये | इसमे टोटल 6 स्पीकर भी दिया गया है

इस कार में बारिश को सेन्स करने वाला वाइपर भी है , जो बारिश आने पर आटोमेटिक चालू हो जाये गा , और अन्दर के रियर भिव मिरर आटोमेटिक सेट होता रहता है , जिससे ड्राइवर को बार-बार सेट नहीं करना पड़ता है |  इसमे बूट स्पेस की बात की जाय तो ये 366 लीटर के साथ आता है और आगे बोनट के निचे एक 5 kg का भी स्पेस मिलता है | इस कार में एक फ्रीजर बॉक्स भी है 

Tata punch Ev Car Range :

इलेक्ट्रिक कार की रेंज देखा जाय तो उसके बैटरी पर निर्भर होता है | ये कार दो रेंज में आती है ,421 km और 315

1- 421 km इस रेंज में कार की बैटरी 35 kWh की है , जो की ये 90 kW का पावर उत्पन करती है और इसका टॉर्क 190 Nm है | जिससे ये 0 से 100 का स्पीड केवल 9.5 सेकण्ड में पकड़ लेता है 

2- 315 km इस रेज में कार की बैटरी 25 kwh की ही है , जो ये 60 kW का पावर उत्पन कराती है और इसका टॉर्क 114 Nm है | जिससे ये 0 से 100 का स्पीड 13.5 सेकण्ड में पकड़ लेता है

Tata punch Ev Car Safety Features :

ये कार सेफ्टी फीचर्स के मलाले में बहुत ही ज्यादे ध्यान देते है | जो की इसमे निम्न प्रकार की फीचर्स है

Tata punch Ev Safety Features
Tata punch Ev car Safety Features
  • इसमें टोटल 6 एयर बैग है जो की कार सेफ्टी में एक नंबर पर आता है |
  • इस कार में SOS इमरजेंसी कालिंग सिस्टम भी है |
  • आगे ,पीछे 360 डिग्री का कैमरा भी दिया है |
  • कार के पीछे पार्किंग सेंसर भी दिया है |
  • इसके चारो पहियो में डिस्क ब्रेकिग सिस्टम है |
  • इसमे Electronic Stability Program (ESP ) भी है |
  • छोटे बच्चो के लिए एक अलग से सिट है | जिसे किसी भी सिट पर फिट कर सकते है |
  • सबसे जरुरी चीज है , पंचर बनने का सामान ये भी है |

Tata punch Ev Car On Road Price :

इस टाटा इवी कार की अन रोड कीमत की बात करे तो इस कार बहुत सारे वेरिएंट है उनके अलग-अलग कीमत है | जो निचे टेबल में दिया गया है

    कीमत (Price )      वेरिएंट (Modal )
Smart₹10,98,999
Smart +₹11,48,999
Adventure₹11,99,000
Adventure LR₹12,99,000
Adventure LR ACFC₹13,49,000
Adventure S₹12,49,000
Adventure S LR₹13,49,000
Adventure S LR ACFC₹13,99,000
Empowered₹12,79,000
Empowered LR₹13,99,000
Empowered LR ACFC₹14,49,000
Empowered S₹13,29,000
Empowered S LR₹14,49,000
Empowered S LR ACFC₹14,99,000
Empowered +₹13,29,000
Empowered + LR₹14,49,000
Empowered + LR ACFC₹14,99,000
Empowered +S₹13,79,000
Empowered +S LR₹14,99,000
Empowered +S LR ACFC₹15,49,000

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment